Saturday, December 21, 2013

"काशी प्रान्त की विजय शंखनाद महारैली ने पटना का भी रिकॉर्ड तोडा"


"जयगुरुदेव" " कल २०दिसंबर २०१३, "काशी प्रान्त की विजय शंखनाद महारैली ने पटना का भी रिकॉर्ड तोडा". काशी प्रान्त के १२ लाख से ज्यादा देशभक्तों ने भारत माता के शेर मोदीजी का तहेदिल से अभिनन्दन किया. परम सौभाग्यवश इस बमभोले महादेव की धरती पे मोदी जी की महारैली के हम भी गवाह बने. हमने भी भी उस महारैली में सिरकत किया. कल की वो ऐतिहसिक महारैली दूसरे अन्य रैलियों में काशी की ये महारैली कई मायनो में ऐतिहासिक रूप से अभूत पूर्व थी. इस महारैली में उमड़े जनसमुद्र ने ये साबित कर दिया कि यू.पी. में इस बार २०१४ के लोक सभा चुनावों में यदि बीजेपी ने जातीय समीकरण (सोशल जस्टिस/ सामाजिक न्याय ) का ध्यान रखते हुए मोदीजी जैसे "आदर्श चरित्र" वाले प्रत्याशियों को टिकट दे दिया तो कiग्रेस सहित उसके महापापों में बराबर के हिस्सेदार सभी पार्टनर्स (सपा व् बसपा) को एक सीट की भी बोहनी नहीं होगी और उत्तर प्रदेश की लोक सभा की ८०/ ८० सभी सीटें भावी प्रधान मंत्री महान देशभक्त मोदीजी की झोली में जाएँगी. ----डॉ. विक्रम देव "स्वदेशी क्रांतिवीर"

No comments:

Post a Comment